टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से पहला पदक


साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय, Tokyo , कॉमन वैल्थ स्वर्ण पदक विजेता, ओलिंपिक में भारत को रजत पदक (Saikhom Mirabai Chanu Biography Hindi) [Won Medal in Tokyo Olympic, 49 kg Category )

  1. 24 जुलाई‚ 2021 को भारतीय महिला भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू ने भारत की तरफ से पहला पदक जीता।
  2. उन्होंने महिलाओं की 49 किग्रा. भार वर्ग की भारोत्तोलन स्पर्धा में कुल 202 किग्रा. (स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा.) भार उठाकर रजत पदक जीता।
  3. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन की होउ झीहुई (Houzhihui) ने कुल 210 किग्रा. (स्नैच में 94 किग्रा. और क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा.) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता और एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।
  4. इस स्पर्धा का कांस्य पदक इंडोनेशिया की विंडी कैंटिका आइशा ने जीत लिया।
  5. रजत जीतने के साथ ही मीराबाई चानू ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारोत्तोलक बन गई हैं।
  6. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक‚ 2000 में कांस्य पदक जीता था और वह ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।

व्यक्तिगत जीवन

  1. साइखोम मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को भारत के एक उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल में हुई थी।
  2. इनकी माता का नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है जो पेशे से एक दुकानदार हैं वहीँ इनके पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है जो PWD डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं। 
  3. मीराबाई चानू अपने बचपन के दिनों से ही भारत्तोलक में रूचि रखती थी क्युकी केवल 12 वर्ष की उम्र में ही लकड़ियों के गुच्छे उठाकर अभ्यास किया करती थी।
  4. 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ₹15 लाख की नकद धनराशि देने की घोषणा की। 
  5. 2018 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। 
  6. इन्हें 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरा नाम (Full Name)साइखोम मीराबाई चानू
उम्र (Age)24 साल
निवासी (Residence)मणिपुर
धर्म (Religion)हिंदू
खेल (Game)वेट लिफ्टिंग
लम्बाई (Hight)4 फिट 11 इंच
कोच (Coach)कुंजरानी देवी
कुल मैडल (Total Medal)
MedalNumber
गोल्ड Gold2
सिल्वर Silver1

FAQ

1. मीराबाई चानू किस राज्य की है?

a. मणिपुर (Manipur)

2. मीराबाई चानू पुरा नाम क्या है?

b. साइखोम मीराबाई चानू

3. मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित है?

A. वेटलिफ्टिंग


Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *