7 January 2023 Current News

7 January 2023 Current News

7 January 2023 Current Affairs News in Hindi (हिंदी करंट अफेयर्स न्यूज़)

Read Today’s 7th January 2023 Current Affairs News and GK in Hindi. Attempt daily Hindi current affairs objective/MCQ quiz questions and answer to improve your general awareness for Competitive Exams. Today 7 January Current Affairs News in Hindi, you can find in the last section.

वन वीक वन लैब

  • नई दिल्ली में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा “वन वीक वन लैब” अभियान का शुभारंभ किया गया। 
    • इस अभियान की घोषणा CSIR लीडरशिप सम्मेलन में की गई। 
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में तकनीकी सफलताओं एवं नवाचारों को प्रदर्शित करना है जिससे देश में नवाचार संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
  • साथ ही यह अभियान देश भर में फैले 37 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) प्रयोगशालाओं एवं संस्थानों में से प्रत्येक में आयोजित किया जाएगा।
    •  “वन वीक वन लैब” अभियान विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता, नवाचार और तकनीकी सफलता को प्रदर्शित करेगा।
  • इस दौरान हर प्रयोगशाला में एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्टार्टअप, छात्र और समाज के विभिन्न वर्ग शामिल होंगे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *