3 January 2023​ CURRENT AFFAIRS

3 January 2023​ CURRENT AFFAIRS

3 January 2023 Current Affairs in Hindi (हिंदी करंट अफेयर्स)

Read Today’s 3rd January 2023 Current Affairs and GK in Hindi. Attempt daily Hindi current affairs objective/MCQ quiz questions and answer to improve your general awareness for Competitive Exams. Today 3 January Current Affairs in Hindi, you can find in the last section.

This image has an empty alt attribute; its file name is Current-Affairs-1-300x183.jpg

In This Article, we are going to provide the best information for all competitive exams. discuss today’s current affairs in Hindi. Each and every question is very important for your competitive exams perspective like State PCS, UPSSSC, SSC, Sub Inspector, Police, Railway, Banking, etc. Discuss today’s Current Affairs in Hindi.


3 January 2023 C.A.

महाराष्ट्र (नागपुर) राज्य में पांच दिवसीय भारतीय विज्ञान कांग्रेस शुरू होगी।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिलों को ‘कछवाहा राजपूतों का स्वर्ग’ कहा जाता है।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले को नेत्रदान की राजधानी के रूप में जाना जाता है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ‘स्याही’ बनाने का सरकारी कारखाना स्थित है।

प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा का जन्म मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुआ था।

कोलकाता का शतरंज खिलाड़ी कौस्तव चटर्जी, हाल ही में भारत का 78वां ग्रैंडमास्टर बना है।

हाल ही में सामने आए आंकड़ों में रूफटॉप सोलर नेट मीटर के मामले में इंदौर जिला सबसे आगे है।

मध्य प्रदेश का पहला और एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा जिले में स्थित है, इसकी स्थापना 1962 में हुई थी।

हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस के ‘ई-विवेचना ऐप’ को राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

हाल ही में प्रख्यात वैज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला ने परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया, वे मप्र के जबलपुर जिले से संबंधित हैं।



Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *