23 November 2021 Current Affairs News in Hindi (हिंदी करंट अफेयर्स न्यूज़)
Read Today’s 23rd November 2021 Current Affairs News and GK in Hindi. Attempt daily Hindi current affairs objective/MCQ quiz questions and answer to improve your general awareness for Competitive Exams. Today 23 November Current Affairs News in Hindi, you can find in the last section.
कनकदास जयंती
- 22 नवंबर, 2021 को कर्नाटक में 15वीं सदी के कवि, संत तथा समाज सुधारक कनकदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
- कनकदास (1509-1609) कर्नाटक के एक महान कवि और संगीतकार थे।
- बाद में उन्होंने हरिदास परंपरा की ओर रुख किया और कवि बन गए जिन्होंने कन्नड़ में सुंदर गीतों की रचना की।
- कनकदास का जन्म वर्ष 1509 में हुआ था और वे कर्नाटक संगीत के ‘पितामह’ के रूप में प्रसिद्ध ‘पुरंदर दास’ के समकालीन थे।
- हरिदास परंपरा में शामिल होने के पश्चात् उनके आध्यात्मिक गुरु ‘व्यासराज’ द्वारा उन्हें कनकदास नाम दिया गया।
- वह एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज की बुराइयों, जैसे कि जाति व्यवस्था और विशेषाधिकार तथा गरीबों के बीच विभाजन पर प्रहार किया।
प्रकाश पादुकोण
- विश्व प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ‘प्रकाश पादुकोण’ को इस वर्ष ‘बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन’ (BWF) द्वारा प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
- विश्व के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और पहली बार भारतीय विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता ‘प्रकाश पादुकोण’ ने बैडमिंटन के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
- वर्ष 2018 में उन्हें ‘भारतीय बैडमिंटन संघ’ द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
- विश्व बैडमिंटन महासंघ (Badminton World Federation- BWF) बैडमिंटन खेल का एक अंतर्राष्ट्रीय शासकीय निकाय है, जिसकी स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी।

- Read This- Daily Current Affairs in Hindi.
- Read This- Daily Current Affairs Quiz in Hindi.
- Read This- Daily Current Affairs News in Hindi.
- Read This- सरकारी योजनाएं
